अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले के सभी थाने जल्द होंगे क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्किंग सिस्टम से लैस:-SP

पहले फेज में किशनगंज सर्किल, महिला थाना, एससीएसटी थाना, कोचाधामन थाना, बहादुरगंज थाना, ठाकुरगंज थाना, पोठिया थाना, टेढ़ागाछ थाना का डाटा अपलोड किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सभी थानों को क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्किंग सिस्टम (C.C.T.N.S) से लैस किया जा रहा है। इसके लिए डेढ़ वर्ष पूर्व से ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पूर्व से जिले के आठ थानों में पहले फेज में डाटा इंट्री का कार्य चल रहा था। इसके अंतर्गत बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड आसानी से कंप्यूटर के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगा। फ़िलहाल जिले के विभिन्न थानों के पिछले 10 वर्षों का डीजिटलाइजेसन डाटा का कार्य किया जा रहा है। लोग ऑनलाइन एफआईआर की कॉपी भी देख सकेंगे। जिसके तहत थानों में पिछले 10 वर्षों के रिकार्ड को अपलोड किया जा रहा है। डाटा रिकार्ड किये जाने को लेकर नोडल पदाधिकारी के द्वारा लगातार थानाध्यक्षों को निर्देश दिया जाता रहा है। थाना मैनेजर की सहायता से इस कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसके साथ यह कार्य सीसीटीएनएस के डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा किया जा रहा है। 10 वर्षों का डाटा अपलोड किए जाने के बाद इससे पूर्व के वर्षों के डाटा को भी अपलोड किया जाना है। इसके लिए भी थाना स्तर से संचिकाओं को इकट्ठा किया जा रहा है। जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष पूरे कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। समय समय पर एसपी कार्यालय के पास बनाये गए कार्यालय में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट का मुआयना भी किया जा रहा है। इसके नोडल पदाधिकारी मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा बनाये गए हैं। मुख्यालय डीएसपी श्री झा की देख रेख में योजना को सफल बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।पहले फेज में किशनगंज सर्किल, महिला थाना, एससीएसटी थाना, कोचाधामन थाना, बहादुरगंज थाना, ठाकुरगंज थाना, पोठिया थाना, टेढ़ागाछ थाना का डाटा अपलोड किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अन्य सभी थानों के डाटा अपलोड किया जा रहा है। दूसरे फेज में सभी थानों के डाटा अपलोड किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि इस व्यवस्था से आम लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। सीसीटीएनएस का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा। इससे पुलिस की कार्यकुशलता और मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!