प्रमुख खबरें

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने महाविद्यालय के प्रांगण मे लगाए पौधे।

डी एन शुक्ला/नरकटियागंज।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नरकटियागंज इकाई के द्वारा शुक्रवार को टी०पी०वर्मा कॉलेज के प्रांगण मे कॉलेज मंत्री आदित्य मिश्रा के नेतृत्व मे पौधरोपण किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र राय पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी छात्र छत्राओ से अपील करते हुये कहा की पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है और कहा की विद्यार्थी परिषद हमेसा से राष्ट्र छात्रहित और समाजहित के लिए समर्पित एक धेय में कार्य करने वाली संगठन है। कॉलेज के खेलकूद प्रबंधक सुनील वर्मा ने कहा की पर्यावरण सृष्टि का अमूल्य उपहार है, इसे हमें सहेज कर रखना होगा। प्राचीनकाल में हम पर्यावरण के महत्व को समझते थे और प्रकृति के साथ एक संतुलन की स्थिति थी किन्तु आज आधुनिक विकास की दौड़ में मानव और प्रकृति के बीच असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिला सहसंयोजक धर्मेश गुप्ता ने छात्र छात्राओं से अपील करते कहा कि पर्यावरण संरक्षण के एक दिन ही औपचारिकता न निभाएं बल्कि प्रदूषण रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करें। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले वस्तुओं का से कम उपयोग करें। कॉलेज अध्यक्ष मंगलम कुमार ने कहा की परिषद हमेसा से छात्र/छात्राओ के बीच जा कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातर जन जागरण का कार्य करते रहेगी। नगर सह मंत्री राघवेंद्र तिवारी ने बताया की पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी योजनाओं पर परिषद कार्य कर रही है। पौधा रोपण, जल बचाव, पक्षी बचाव जैसे योजनाओं पर एबीवीपी कार्य कर रही है। आयुष पाठक ने कहा की प्रदूषण रोकने और पर्यावरण को बचाने के लिए के कम से कम एक पौधा लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। घर में बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाएं और उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाएं। इस अवसर पर डॉ चन्द्रभूषण बैठा, नगरमंत्री आशीष गुप्ता , गोलू मिश्रा, किशन व्याहुत, विशाल तिवारी, मेराज, शिवम् मिश्रा, शिवसागर महतो आदि मिश्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!