किशनगंज : जिला स्थापना दिवस पर रंग बिरंगे रोशनी से जगमगाये समाहरणालय, डीआरडीए, प्रखण्ड कार्यालय सहित तमाम सरकारी कार्यालय।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला स्थापना दिवस पर समाहरणालय समेत जिला के सभी कार्यालय भवन को रंग बिरंगे लाइट से जगमगाते हुए जिलाधिकारी समेत सभी पदाधिकारियों ने जिले की खुशहाली एवम उन्नति की कामना की। समाहरणालय, डीआरडीए, प्रखण्ड कार्यालय सहित तमाम सरकारी कार्यालय रंग-बिरंगे रौशनी से जगमग हो रहे है।
बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में 14 जनवरी 1990 से किशनगंज ने जिला के रूप में स्वतंत्र रूप से कार्य करना प्रारंभ कर दिया। हम सभी इस तिथि को प्रत्येक वर्ष अपने जिले की स्थापना दिवस के रूप में मनाते रहे हैं। वही जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, ने कहा कि जिला में कोविड संक्रमण में हो रहे वृद्धि के कारण सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन नहीं हो रहे हैं।
किशनगंज की धरती हमेशा से गंगा जमुनी संस्कृति और समृद्ध परंपराओं के लिए विख्यात रही है। किशनगंज न केवल अपनी उर्वर धरती के लिए बल्कि अनुकरणीय श्रमशील जीवनशैली के लिए भी जानी जाती है। मैं जिला स्थापना दिवस के मौके पर समस्त जिलावासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। साथ ही, जिले के विकास की नई गाथा लिखने में उनके सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा करता हूं।