District Adminstrationझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

सभी कर्मचारी और पदाधिकारी बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराए – उपायुक्त

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू जिले के आधा से अधिक कार्यालय में बायोमेट्रिक का प्रयोग नहीं हो रहा है। जिसके कारण जिले भर में आधा से अधिक पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में समय से नहीं पहुंचते हैं और 4 बजते ही कार्यालय से गायब हो जाते हैं कई पदाधिकारी तो दो-तीन दिन गायब भी रहते हैं। पदाधिकारी और कर्मचारी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं, जब मर्जी करे तब ऑफिस से गायब हो जाते हैं। इसे डीसी शशि रंजन ने गंभीरता से लिया है। दरअसल हाल के दिनों में पलामू उपायुक्त कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग पर गए थे। उनके जाने के बाद जिले के आधा से अधिक पदाधिकारी ऑफिस छोड़कर गायब रहते थे। सोमवार को डीसी छुट्टी से लौटते ही ऑफिस पहुंचे तो पूरे समाहरणालय के पदाधिकारी पहुंचे थे। उपायुक्त ने बताया कि सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक का प्रयोग करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी पदाधिकारी कर्मचारी बायोमेट्रिक का प्रयोग नहीं करेंगे उनको वेतन नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि पलामू में कोई व्यक्ति किसी भी सरकारी कार्यालय में चाहे वह समाहरणालय हो या प्रखंड कार्यालय या कोई अन्य सरकारी कार्यालय में चाहे वह समाहरणालय हो या प्रखंड कार्यालय या कोई सरकारी कार्यालय 12 दिन के पहले शायद ही किसी पदाधिकारी को और कर्मचारी को देख पाते हैं अगर कोई काम है तो 12 बजे के बाद आएं या ज्यादा जरूरी होने पर कॉल पर ही संपर्क कर सकते हैं।अगर वह व्यक्ति उस विभाग के पदाधिकारी के पास शिकायत करने जाता है तो वह पदाधिकारी खुद कार्यालय से गायब रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!