राजनीति

राहुल जी को चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश होगी नाकामयाब -अखिलेश।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-मोदी दुष्चक्र की राजनीति के पारंगत -डा0 अखिलेश राहुल को चुनाव से रोकने की साजिश कर रहे मोदी – अखिलेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर गुजरात उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल जी के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा यह सारा षडयंत्र सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि उनको 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव लड़ने से रोका जा सके। मोदी दुष्चक्र की राजनीति के पारंगत हैं और कांग्रेस इस बात से वाकीफ है और संघर्ष के लिए तैयार है। राहुल जी संघर्ष से घबराने वाले नहीं बल्कि निखरने वाले व्यक्तित्व हैं। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ वर्षों संघर्ष कर आजादी छीनी थी। एकबार फिर कांग्रेस ही मोदी के तानाशाही शासन से देश को आजादी दिलायेगी।

डा0 सिंह ने कहा कि राहुल जी को एक षडयंत्र के तहत फसाया गया और फिर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जबकि इस देश में लूट, हत्या जैसे अनगिनत संगीन अपराध के मामले हैं जिनमें दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला वर्षों से कोर्ट में लम्बित हैं। लेकिन मोदी उपनाम का जिक्र इतना बड़ा अपराध बन गया कि राहुल जी के खिलाफ आनन-फानन में कार्रवाई कर दी जाती है और सजा भी मुक्कर्र कर दिया जाता है। यह मोदी जी की बदनीयति का सबूत है। लेकिन देश की जनता सबकुछ देख और समझ रही है और मोदी को सबक सिखाने के लिए 2024 का इन्तजार भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!