अपराधकार्रवाईगिरफ्तारीझारखण्डपुलिसराज्य

अजय राम की हत्या की घटना का हुआ उदभेदन

नवेंदु मिश्र

पांकी – पलामू के पांकी में 25.07.2024 रात्रि को पांकी थाना अन्तर्गत बिजली ऑफिस के सामने एक घर में हत्या की घटना, घटीत हुई थी। मृतक अजय राम की पत्नी अमृता देवी के फर्दब्यान के आधार पर पांकी थाना कांड सं0-99/24 दिनांक-25.07.2024 धारा- 332(1)/103(1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर उक्त घटना के त्वरित अनुसंधान एवं उद्दभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा पुलिस निरीक्षक महोदया, पांकी अंचल, पुनम टोप्पो के नेतृत्व में उक्त घटना का उद्देभदेन कर लिया गया है। कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि मृतक अजय राम की पत्नी अमृता देवी के द्वारा अपने प्रेमी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिहं उर्फ छोटु उम्र-25 वर्ष पिता-शम्भुनाथ सिहं सा०-एकडंगा, थाना-बेलछी जिला-पटना (बिहार) के साथ षड्यंत्र के तहत अपने पति अजय राम की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। उल्लेखनीय है कि कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिह उर्फ छोटु उम्र-25 वर्ष पिता-शम्भुनाथ सिहं सा०-एकडंगा, थाना-बेलछी जिला-पटना (बिहार) को गिरफ्तारी हेतू लगातार छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में दिनांक-30.07.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना अन्तर्गत ईमली चौक, थाना पांकी जिला पलामू से अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिह उर्फ छोटु उम्र-25 वर्ष पिता-शम्भुनाथ सिह सा०- एकडंगा, थाना-बेलछी जिला-पटना (बिहार) को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा पुछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया कि मैं और अमृता देवी आपस में दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग कर रहे थे। इस बात की जानकारी उसके पति को हो गई थी। इसी बात को लेकर उसके पति उसे ताना मारते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट करते रहते थे। यह बात मुझे भी कई बार बतायी तो मुझे भी काफी बुरा लगता था। इसी को लेकर एक दिन हम दोनो एक प्लान बनाये कि उसे (मृतक अजय राम) अपने रास्ते से हटा कर घर एवं खाली जमीन को 90 लाख में बेचकर पटना में ही साथ रहेंगे। उसके बाद हम दोनों मिलकर मृतक अजय राम को रात्रि में चाकू से घोप-घोप कर हत्या कर दिये। घटना को कारित करने वाले चाकू को भी अभियुक्त के निशानदेही पर लालू मैदान के पश्चिम दिशा की तरफ के झाड़ी से बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः –

1. अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिहं उर्फ छोटु उम्र-25 वर्ष पिता-शम्भुनाथ सिहं सा०-एकडंगा, थाना- बेलछी जिला-पटना (बिहार)

बरामदगी 1. घटना में कारित चाकू

छापामार दलः- पांकी पुलिस, पलामू।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button