मास्टर गेम्स फेडरेशन, झारखण्ड के अजय नाग एवं निशांत सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधा।…

अटल पाण्डेय/झारखण्ड स्टेट राईफल एसोसिएशन द्वारा दिनांक 07 से 10 जुलाई तक देवघर में आयोजित 14वाँ स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में राँची के निशानेबाज अजय नाग ने 50 मीटर फ्री पिस्टल (पुरुष) इंडिविजुअल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 331 अंक के साथ अव्वल रहते हुए सीधा गोल्ड पर निशाना साधा एवं 10 मीटर पिस्टल (NR) चैंपियनशिप (पुरुष) इंडिविजुअल में 360 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ प्राप्त किया वहीं राँची के ही निशांत सिंह ने 50 मीटर प्रोन (पुरुष) इंडिविजुअल में गोल्ड पर निशाना साध कर एक बार पुनः अपने प्रतिभा को साबित किया है।
मास्टर गेम्स फेडरेशन, झारखण्ड के महासचिव श्री नवीन चंचल ने दोनों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों निशानेबाज राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज़ पदक हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपने निशानेबाजी का लोहा मनवाया कर राज्य व राष्ट्र का मान बढ़ाया है। और इनके इस प्रतिभा के परिपेक्ष्य में फरवरी 2025 में ताइवान में आयोजित विश्वकप राष्ट्र का प्रतिनिधित्व हेतु झारखण्ड से इनके नाम की अनुसंशा की गई है।
श्री चंचल ने कहा कि खेल प्रेमी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन से झारखण्ड के ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रति पूर्ण सहयोग एवं उत्साहवर्धन की अपेक्षा है।
*दोनों के रांची विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र होने से विश्वविद्यालय परिसर में भी खुशी का माहौल है। *रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई दी।
दोनों खिलाड़ियों को बधाई देनेवालों में मास्टर गेम्स फेडरेशन, झारखण्ड के निशानेबाज शिवदत्त कुमार दत्त, शाहिल चंचल, सोनल चंचल, मेरी मुंजनी, सीता कुमारी बिरेन्द्र वर्मा, आसुतोष सिंह, मनीष कुमार, ऋषिकेश कुमार, योगेश गोयल, शिक्षाविद डॉ० अटल पाण्डेय, संत जेवियर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक, राम मुर्मू, डॉ० धीरजमणि पाठक, डॉ सुमित रॉय, डॉ सुशील पाण्डेय आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।