एयर मार्शल आर.जे.डकवर्थ एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ,मध्य वायु कमान ने वायु सेना स्टेशन बिहटा का दौरा किया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-एयर मार्शल आर.जे. डकवर्थ, एवीएसएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग- इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने आज(8 दिसंबर 202 को) वायुसेना स्टेशन बिहटा का दौरा किया। बेस पर पहुंचने पर ग्रुप कैप्टन परमजीत सिंह, स्टेशन कमांडर, वायुसेना स्टेशन बिहटा ने उनका स्वागत किया। एयर मार्शल डकवर्थ ने विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और आवास इकाइयों का दौरा किया। स्टेशन कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कमान की परिचालन तैयारियों में स्टेशन के योगदान की सराहना की और उन्हें उत्साह और व्यवसायिकता के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
एयर मार्शल डकवर्थ के साथ उनकी पत्नी श्रीमती मारिया डकवर्थ, अध्यक्षा, एयर फोर्स वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) भी थीं। उन्होंने स्टेशन में की जा रही कल्याणकारी गतिविधियों की समीक्षा की और संगिनियों को संबोधित किया। उन्होंने वायु सेना स्कूल और स्टेशन मेडिकेयर सेंटर का भी दौरा किया।
—–