AIMIM नेता गुलाम हसनैन का पलटवार: पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल पर लगाए गंभीर आरोप

किशनगंज,23जुलाई(के.स.)। मतदाता सत्यापन हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) का कार्य चल रहा है और इसी बीच नेताओं का भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। गोपाल अग्रवाल द्वारा न्यूज चैनल पर दिए गये बयान जिसमें, आरक्षण के बल पर शिक्षक और BLO और सरकारी नौकरी पाने वाले उस समाज के लोग है वाले बयान पर AIMIM सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन का पलटवार किया और 23 जुलाई को AIMIM के सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन ने अपने निज आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि गोपाल अग्रवाल सीमांचल की गंगा-जमुनी तहज़ीब को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और समुदाय विशेष को निशाना बना रहे हैं।
हसनैन ने कहा कि गोपाल अग्रवाल द्वारा हाल ही में दिए गए बयान — जिसमें उन्होंने शिक्षकों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का आरोप लगाया, एक गांव के बसने को लेकर भी बोला गया था लेकिन निकला कुछ नहीं— न केवल तथ्यहीन है बल्कि समाज को बांटने की साजिश भी है। दिघलबैंक और ठाकुरगंज के कुछ पंचायत में स्थित मदरसों पर भी निशाना साध रहे हैं और बेतुका बयान बाजी कर रहे हैं। अगर घुसपैठिया है तो उसके कमर में रस्सा लगना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए हमारे एमपी और गृहमंत्री कहते हैं कि बिहार में घुसपैठियां नहीं है? उन्होंने घुसपैठ को लेकर गृहमंत्री पर भी निशाना साधा।
AIMIM नेता ने गोपाल अग्रवाल पर निशाना साधा और कहा, “आपने कितने राजवंशी समाज के लोगों को सत्ता में भागीदार बनाया?
उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में काम के आधार पर वोट मांगा जाना चाहिए, न कि घृणा फैलाकर। “अगर आप माहौल को दूषित करेंगे, तो जनता आपको खदेड़ देगी।
प्रेस वार्ता में हसनैन ने विशेषकर “SIR” के पक्ष में खड़े रहने की बात भी कही, साथ ही SIR को लेकर समय सीमा बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने भावुक अंदाज में कहा “हमीं को कातिल कहेगी दुनिया हमारा ही कत्ल-ए-आम होगा, हमीं कुएं खोदते फिरेंगे हमीं पर पानी हराम होगा।
गोपाल अग्रवाल का बयान : जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ बोलेंगे, क्या जिया पोखर थाना क्षेत्र के गिलाबाड़ी में फर्जी आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को जेल भेजा और आरोपियों की छापामारी चल रही है। चुनाव लड़ने के लोभ में राष्ट्रीय के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।
रिपोर्ट/फरीद अहमद