किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
किशनगंज: बहादुरगंज सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ ने भरा नामांकन, बोले— “सबसे पहले खोलूंगा कैंसर अस्पताल”

किशनगंज,16अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या-52 से एआईएमआईएम (AIMIM) प्रत्याशी तौसीफ आलम ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उनके साथ मौजूद रही।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तौसीफ आलम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में और खासकर किशनगंज में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगर मेरी सरकार बनी तो मैं सबसे पहले किशनगंज में कैंसर अस्पताल खोलने का काम करूंगा।”नामांकन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए तौसीफ आलम के समर्थन में माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।