ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के लिए फिर से खुले पंजीकरण लिंक
- 12 सितंबर तक क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए किया जा सकता है आवेदन
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार के खेल विभाग ने पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के पंजीकरण के लिए अपने लिंक को पुनः खोल दिया है। इच्छुक आवेदक अब 12 सितम्बर तक अपना आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन रिक्त पदों को भरने के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो पूर्व में प्राप्त आवेदनों की त्रुटियों के कारण रिक्त रह गए थे।
इससे पूर्व विभाग को 21,000 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके आधार पर राज्य के सभी 38 जिलों में खेल क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्तियां की गईं। लेकिन, बड़ी संख्या में आवेदन गलत अथवा अपूर्ण जानकारी के कारण अस्वीकृत कर दिए गए थे। खेल विभाग ने फिर से अपील की है कि अभ्यर्थी केवल अपने ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से ही आवेदन करें। गलत जानकारी अथवा अन्य पंचायत से आवेदन करने पर पंजीकरण स्वतः अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
खेल विभाग का उद्देश्य है कि राज्य के प्रत्येक पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर सुचारु रूप से खेल क्लबों का गठन हो सके, ताकि स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को अवसर एवं मंच उपलब्ध कराया जा सके। यह लिंक आगामी 12 सितम्बर तक सक्रिय रहेगा। Link
https://club.biharsports.org/auth/login.