उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक संपन्न।।….

रंजीत कुमार यादव सरकार द्वारा टाना भगतों के विकास को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ देने को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को किया निर्देशित*
कहा
*प्राथमिकता के आधार पर दें टाना भगतों को विकास योजनाओं का लाभ……जिशान कमर,उपायुक्त*
*टाना भगत हक से नहीं हो वंचित……बैद्यनाथ राम,विधायक लातेहार*
*टाना भगतों को स्वावंलबन की ओर ले जाने को लेकर टाना भगतों के गांव में लगेंगे दाल मिल*
*ईंट बनाने वाली मशीन देने को लेकर राज्य में प्रस्ताव भेजने पर बनी सहमति*
*152 टाना भगतों के बीच दो गाय देने को लेकर उपायुक्त ने किया निर्देशित*
*152 टाना भगतों को मिला गाय,103 को मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ*
*टाना भगतों ने रखी अपनी समस्या*
,
लातेहार
*समाहरणालय सभागर में गुरूवार को जिलास्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जिशान कमर ने की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा सबसे पहले टाना भगतों के लिए संचालित हो रही योजनाओं का लाभ टाना भगतों को मिल रहा है या नहीं एवं इसमें क्या समस्या आ रही है इस बारे में टाना भगतों से ही जानकारी ली एवं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित कोई भी योजना में टाना भगतों को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ताकि उनके जीवन में परिवर्तन दिखे। कहा कि विकास योजनाओं का लाभ देने में जो भी समस्या आ रही हो उस पर त्वरीत गति से कार्रवाई कर समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि टाना भगतों के विकास के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि टाना भगत टाना भगत राज्य के धरोहर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टाना भगतों के लिए जो भी योजनाऐं संचालित की जा रही है उन योजनाओं के लाभ से जिले के एक भी टाना भगत वंचित नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए। श्री राम ने पदाधिकारियों को टाना भगतों से आपसी समन्वय स्थापित कर टाना भगतों के विकास की दिशा में कार्य करने की बात कही। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप के द्वारा जिलास्तर पर टाना भगतों के लिए चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी गई एवं अबतक कितने टाना भगतों को इसका लाभ मिला है इसे भी बताया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का सोच है कि जिले के एक भी टाना भगत अपने अधिकार से वंचित नहीं हो लेकिन यह तभी संभव है जब टाना भगत भी योजनाओं का लाभ लेने में जागरूक हों । उन्होंने टाना भगत के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिले में ऐसे टाना भगत है जो योजनाओं का लाभ नहीं लेना चाहते है उन्हें जागरूक करें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके। बैठक के दौरान टाना भगतों के विकास योजनाओं का लाभ देने एवं आने वाली समस्या पर चर्चा के बाद उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर डीएफओ रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा,विधायक प्रतिनिधि सुदामा प्रसादा एवं जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे*।
*टाना भगतों ने विकास के लिए उपायुक्त के समक्ष रखा प्रस्ताव*
जिलास्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार समिति की बैठक में टाना भगत के जिलाध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत एवं बहादूर टाना भगत के द्वारा टाना भगतों के विकास को लेकर उपायुक्त जिशान कमर के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सबसे पहले टाना भगतों को दिए जाने वाले गाय के इन्शुरेन्स सबंधित समस्या की जानकारी दी गई। जिस पर उपायुक्त श्री कमर के द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी गाय टाना भगतों के बीच वितरण किया जाएगा,वितरण से पूर्व गाय का इंशोरेंस करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान निःशुल्क रसीद काटने,मिनी बस देने,टाना भगतों को बिजली बील नहीं लगने,ऐसे लोग जिनका पीएम आवास में नाम नहीं है उन्हें अंबेदकर आवास देने,सोलर जलापूर्ति योजना के तहत गांव में पेयजल सुविधा विकसित करने,कृषि कार्य हेते विद्युत मोटर लगाने,डीजल पंप देने,गाय वितरण करने,टैक्टर दिलवाने,टाना भगतों के लिए गेस्ट हाउस बनाने,आवासीय विद्यालय खोले जाने,गौशाला निर्माण करवाने,गांव में सड़क,पेयजल,बिजली समेत अन्य मुलभूत सुविधाओं को विकसित करने समेत अन्य कई प्रस्ताव समेत विकास में आने वाली समस्या से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त श्री कमर ने टाना भगतों को भरोसा दिलाया कि जो भी बात आपके द्वारा बताया जा रहा है उसकी जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी विकास संबंधित जिलास्तर पर होने योग्य होंगे उसे पूरा कर दिया जाएगा एवं राज्य से होने वाले मामले को अग्रेतर कार्रवाई के लिए राज्य में भेज दिया जाएगा।
*टाना भगतों गांव में खुलेगा दाल मिल*
जिलास्तरीय टाना भगत विकास* प्राधिकार समिति की बैठक में टाना भगतों के द्वारा दाल मील एवं ईंट मशीन लगाने की मांग किए जाने के बाद उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को दाल मिल खोले जाने की दिशा में अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । वही ईट मशीन लगाने संबंधित पूरी जानकारी लेने एवं ज्यादा राशि लगने पर प्रस्ताव को राज्य में भेजने की बात कही गई।
*152 टाना भगतों को मिला गाय,103 को मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ*
जिले के 152 टाना भगतों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिसमें अबतक 152 टाना भगतों को दो-दो गाय दिया जा चूका है वहीं दो और गाय अविलंब देने का निर्देश दिया गया। वही 103 टाना भगतों को प्र्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत लाभवांवित किया जा चूका है एवं सभी लाभूको को अतरिक्त कमरा निर्माण के लिए भी राशि उपलब्ध करायी जा चूकी है। वही 368 लाभूको को उज्जवला योजना के तहत लाभ दिया गया है। जबकि 295 टाना भगतों का निःशुल्क रसीद भी काटा गया है। इसके अतरिक्त अन्य कई योजनाओं का लाभ टाना भगतों को दिया जा चुका है।