ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फुलवारीशरीफ अंचल परिसर में अवर निबंधन कार्यालय, फुलवारीशरीफ का नया भवन बनकर तैयार होने के उपरांत दिनांक 05.06.2023 से नए भवन में निबंधन का कार्य किया जा रहा है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- जिला पदाधिकारी द्वारा नवनिर्मित भवन के साथ-साथ नवनिर्मित जन प्रतीक्षालय, मे आई हेल्प यू बूथ एवं एसीसी काउण्टर आदि का भी निरीक्षण किया गया एवं अवर निबंधक, फुलवारीशरीफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

नवनिर्मित कार्यालय भवन में वातानुकूलित प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है, जिसमें पक्षकारों को बैठने हेतु वीआईपी कुर्सियां लगवायी गयी है। पक्षकारों को निबंधन एवं अन्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मे आई हेल्प यू बूथ काउण्टर बनाया गया है। साथ ही कार्यालय परिसर में ही एसीसी काउण्टर का भी निर्माण कराया गया है, जिसका संचालन को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त काउण्टर के माध्यम से निबंधनार्थी पक्षकार मुद्रांक, निबंधन एवं अन्य शुल्क जमा कर सकेंगे।

अवर निबंधन कार्यालय, फुलवारीशरीफ में प्रतिदिन लगभग 35-40 दस्तावेजों का निबंधन होता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 16,376 दस्तावेज निबंधित हुए जिससे 155.48 करोड़ राजस्व प्राप्त हुए। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह जून 2023 तक कुल 3,079 दस्तावेज निबंधित हुए हैं, जिससे कुल 26.89 करोड़ राजस्व प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button