District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सदर थाना के लैंडलाइन फोन हुआ दुरुस्त, 24 घंटे सेवा में रहेगा उपलब्ध लैंडलाइन पर फोन कर ले सकते है पुलिस से मदद।

सदर थाना में 06456-222677 24 घंटे सेवा में रहेगा उपलब्ध..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सदर थाना के लैंडलाइन फोन को दुरुस्त कर लिया गया। अब यहां लगा लैंडलाइन फोन 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगा। अब किसी भी तरह कोई समस्या होने पर लैंडलाइन फोन पर फोन कर पुलिस से मदद ले सकते हैं। सोमवार को सदर थाने मे लगे लैंडलाइन फोन का रियलिटी चैक किया तो पाया गया लैंडलाइन नंबर चालू है। फोन करने पर ओडी आफिसर फोन रिसीव कर कहा नमस्कार सदर थाना किशनगंज, उसके बाद समस्या को सुनते ही कहा समाधान के लिए पुलिस जल्द मौके पर पहुंच रही है। फोन काटते ही ओडी आफिसर ने फोन पर मिले घटना की सूचना सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू को दिया। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को मौके पर भेजने का आदेश ओडी आफिसर को दिया। फिर कुछ देर बाद सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के द्वारा ओडी आफिसर से पूछा कि पुलिस बल ससमय पहुँचा या लेट हुआ इससे पता चलता है कि सदर पुलिश चाक चौकस होकर कार्य कर रही है। आज भी मोबाइल के जमाने पर लैंडलाइन फोन कार्यरत है और लैंडलाइन पर मिले सूचना से पुलिस तुरंत बिना देरी किए एक्टिव मोड मे आ जाती है। सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि सदर थाना के लैंडलाइन फोन 06456-222677 नंबर 24 घंटे कार्यरत है। थाना के ओडी ड्यूटी पर तैनात आफिसर इस नंबर पर आने वाले फोन को रिसिव कर लोगों के समस्या पूछ कर मुझे सूचना देते हैं। साथ ही त्वरित कार्रवाई कर मामलों का निष्पादन भी किया जाता है। वहीं पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने निर्देश जारी कर कहा है कि सभी थानों में हर हाल में लैंडलाइन फोन चालू रखना है। अगर किसी थाने में यह काम नहीं हुआ तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों के एसपी को भी कहा गया है कि वे निरंतर लैंडलाइन पर फोन करके थानाध्यक्ष से केस की समीक्षा को लेकर बात करते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!