छात्र आजसू (AJSU) के विरोध के बाद मांडर कालेज प्रशासन ने जारी की परीक्षा की अधिसूचना
मांडर कालेज परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण 58 छात्र छात्राओं के भविष्य पर लटक रही है तलवार : आजसू
रांची : छात्र आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में परीक्षा फल प्रकाशित करने में हुई गड़बड़ी को लेकर मांडर कालेज की प्राचार्या डा. इंद्राणी कुमारी का घेराव किया। अभिषेक शुक्ला ने कहा कि कालेज के परीक्षा विभाग के द्वारा कुछ विषयों में बिना इंटरनल एग्जाम लिए ही उस विषय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट कर दिया गया, यह कालेज प्रशासन एवं कालेज के परीक्षा विभाग की लापरवाही है। मौके पर मौजूद मांडर कालेज (Mandar College) के छात्र आजसू के सह प्रभारी शुभम पांडेय ने कहा कि छात्र आजसू के सदस्य ऐसी लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कालेज की लापरवाही के कारण बहुत छात्र छात्राओं के भविष्य पर तलवार लटक रही है। मांडर कालेज के वरीय उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कालेज प्रशासन द्वारा परीक्षा फल में सुधार कर उसे पुनः प्रकाशित नहीं किया गया तो छात्र आजसू के सदस्य कालेज में तालाबंदी करेंगे। छात्र आजसू के विरोध को देखते हुए कालेज की प्राचार्या ने इंटरनल एग्जाम की तिथि का नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को स्टाक मार्केट विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी एवं कालेज प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द परीक्षा फल का प्रकाशन कराया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल :
प्रतिनिधिमंडल में शुभम पांडेय, शुभम गुप्ता, अफजल खान, साक्षी कुमारी, अनिका वर्मा, सुरेश महतो, संसारी, नाजिया परवीन, मंगल उरांव, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।