औरंगाबाद : भारतीय भाई-बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंने को लेकर लिए संकल्प:-ममता रानी

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड के नीम टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत को लेकर सीडीपीओ ममता रानी की अध्यक्षता में जागरूकता कैंडल मार्च निकालने के साथ राष्ट्र हित के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई।सीडीपीओ ममता रानी ने बताया कि आज हम सभी पोषण त्यौहार को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में भी मना रहें हैं।कैंडल मार्च का उद्देश्य है कि घर-घर, जन-जन यह संदेश पहुंचे की बच्चे को जन्म से लेकर 1000 दिन तक विशेष ध्यान रखें।गर्भवती महिलाएं में एनीमिया की शिकायत नहीं हो।दस्त की रोकथाम की जाए।स्वच्छता और सफाई पर भी विशेष ध्यान होनी चाहिए।सीडीपियों ने प्रतिज्ञा दिलाया कि “मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन लेता हूं।राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगा।सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं हैं।मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा।हर घर, हर विद्यालय, हरगांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी।इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे।”इस संकल्प को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने लिया।सीडीपीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रखंड के 161 केंद्रो के प्रत्येक केंद्र पर अलग-अलग गतिविधियां के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह को मनाया जा यहा है।इस आंदोलन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी भाग लेना चाहिए।मौके पर पंचायत समिति सरोज यादव, वीरेंद्र यादव, गुड्डू कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी अंजना गुप्ता, शुभ्रा ज्योतिर्मयी, मंजू देवी, बिंदु देवी, अनीता देवी, विमला देवी, सुनैना देवी, प्रेमलता देवी, सोना देवी, चंपा देवी, उदय यादव उपस्थित रहे।