ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : असमानताओं को समाप्त करें और एड्स का अन्त करें। विश्व एड्स डे पर नारों से गूंजा शहर

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दुनिया भर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स डे मनाया जाता है और इस दिन को मनाने का उद्देश्य एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाया जाए। इस वर्ष भी किशनगंज में जागरूकता रैली निकाला गया पदाधिकारी एवं कर्मचारियों भी रैली में भाग लिया। मुस्लिम बहुल इस जिले से आज भी मजदूरी करने रोजगार के लिए बड़ी संख्या में नौजवान बूढ़े बच्चे देश के अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। कुछ नौजवान शिक्षा के अभाव में भटक कर टीबीऔर एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो जाते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो एड्स और टीबी दोनों को-रिलेटेड है। किशनगंज में ऐसे सैकड़ों रोगी है और अगर डॉक्टर की बात की जाए तो पूरे जिले में CHEST AND SPECIALIST सिर्फ और सिर्फ डॉ शिवकुमार है। एक मर्तबा फिर एड्स दिवस पर किशनगंज के दर्जनों रोगियों ने डॉक्टर शिव कुमार के लिए प्रार्थना की है रोगियों का कहना है कि डॉ शिवकुमार हमारे लिए भगवान है जिन्होंने हमारे घरों में खुशियां बिखेरने का काम किया है हम सभी लोग डॉ शिवकुमार की लंबी आयु की भगवान से कामना करते हैं डॉ शिवकुमार नहीं होते तो आज हमारे घरों में भी मातम होता भगवान ने डॉ शिवकुमार को हमारी बीमारी को ठीक करने का जरिया बनाया इसी तरह एक रोगी नाम नहीं लिखने के शर्त पर बताया कि मैं दिल्ली में मजदूरी करता था हमारी उम्र 22 साल है। मैं दिल्ली में बीमार पड़ गया और दिल्ली के दो बड़े अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया दिल्ली के डॉक्टरों ने दवाइयां दी बीमारी ठीक होने के बजाय बढ़ता गया मैं डर गया और डर कर अपने जिला किशनगंज लौट आया परिवार के लोगों ने इलाज के लिए मुझे पूर्णिया ले आए और पूर्णिया के दो डॉक्टरों ने भी मुझ पर खूब प्रैक्टिस क्या हमारी बीमारी और बढ़ती चली गई परिवार के लोगों ने किशनगंज के तीन डॉक्टरों से मेरा इलाज करवाया इस बीच मुझे यह एहसास हो चुका था कि शायद अब मैं बचने वाला नहीं हूं। फिर हमारे गांव के ही एक व्यक्ति ने कहा कि एक बार डॉक्टर शिवकुमार को जरूर दिखा ले हमारे परिवार के लोग जब हमें लेकर डॉक्टर शिव कुमार सर के पास आए और डॉक्टर शिव कुमार ने दिल्ली पूर्णिया और किशनगंज के डॉक्टरों का लिखा हुआ प्रिसक्रिप्शन देखा तो उन्होंने कहा कि आपको इन दवाइयों की आवश्यकता नहीं है। डॉ शिवकुमार ने मुझे एक इंजेक्शन दिलवाया और नेबुलाइजेशन करवाया 10 मिनट के बाद मुझे राहत मिला और मुझे यह एहसास हो गया कि अल्लाह ने हमें दोबारा जिंदगी दी है। अल्लाह ने डॉ शिवकुमार को हमारे लिए एक फरिश्ते की शक्ल में भेजा मैं जब तक जिंदा रहूंगा मेरा पूरा परिवार डॉ शिवकुमार के लिए दुआएं करूंगा और आज मैं ऐसे डॉक्टरों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं प्रार्थना करता हूं अगर आपको बीमारी समझ में नहीं आए तो पेशेंट को रोगी को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दे डॉक्टर शिव कुमार जयसवाल ने सैकड़ों रोगियों का दिल जीत कर बता दिया कि यकीनन डॉक्टर धरती का भगवान होता है ?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!