Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

आखिर कौन बनेगा टिकारी 231 विधानसभा का विधायक

गया / सुमित कुमार मिश्रा /आखिर कौन बनेगा टिकारी 231 विधानसभा का विधायक मतदान के बाद ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य खुलने का समय जैसे जैसे निकट आ रहा है ,उनके साथ साथ उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन तेज होती जा रही है। नामांकन से लेकर मतदान की तिथि तक चुनावी जंग ने इतने रंग बदले हैं कि परिणाम का अनुमान लगाना सभी के लिए पहेली सा हो गया है। एनडीए की ओर से हम के प्रत्याशी  व पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार टिकारी विधान सभा के लिए नए नहीं है। इस क्षेत्र ने उन्हें जीत दी है तो हार का भी सामना कराया है। पर डॉ कुमार की विशेषता है कि हार के वावजूद उन्होंने कभी भी जनता से अपनी दूरी नहीं बनने दी। हर वक्त उन्होंने जनसंपर्क के माध्यम से अपना जनाधार मजबूत रखा है। यही कारण है कि इस विधानसभा क्षेत्र का हर मतदाता उन्हें अपना  प्रतिनिधि के रूप में जानते रही है। फलस्वरूप हर बुथे पर उन्हें मत मिलते दिख रहा है। उनकी हर बुथ तक यही पहुंच उन्हें एक मजबूत प्रत्याशी बनाये हुए है और वे नम्बर एक पर अपना स्थान इस चुनाव में भी बनाये हुए दिखते हैं।  पर डॉ कुमार की लोकप्रियता को संशय में डालने का कार्य महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के  प्रत्याशी सुमन्त  कुमार ने राजद के माय समीकरण से बखूबी डाला है। यादव और मुस्लिम मतदाताओं की युगलबंदी उन्हें इस चुनाव की दौड़ में बढ़त देने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। श्री कुमार को दूसरा फायदा चुनावी मैदान में नया चेहरा होने का भी मिल रहा है। राजद सुप्रीमों के पुत्र तेजस्वी को राज्य का बागडोर दिलाने के लिए उनके जनाधार और नीतीश कुमार के शासन से नाराज मतदाताओं ने उन्हें पूरे जोशोखरोश के साथ समर्थन दिया। वे न सिर्फ इनके लिए मत देने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है बल्कि हर गली हर चौराहे पर उनके लिए लड़ जाने को तैयार दिखते हैं । और यही उत्साह सुमन्त कुमार की ताकत बन कर उभरा है जो उनके विरोधियों के सपनों को धूल धूसरित करने का कारण बन सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!