किशनगंज : अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग की कार्रवाई, किशनगंज थाना में सुपुर्दगी

किशनगंज,11सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले में अवैध खनन और बालू के गैरकानूनी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर गुरुवार को खनन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया और बालू से लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर किशनगंज थाना के हवाले कर दिया।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सरकारी राजस्व को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति अवैध खनन या बालू के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन केवल राजस्व हानि का कारण नहीं बनता, बल्कि यह पर्यावरणीय असंतुलन को भी बढ़ावा देता है। नदी, जलाशय और आसपास के क्षेत्रों की प्राकृतिक स्थिति पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है।खनन विभाग ने साफ किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले में खनन गतिविधियों को नियमबद्ध किया जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।