राज्य

भोजपुर:-मुकेश हत्याकांड में आरोपित के घर प्रशासन ने किया कुर्की जब्ती।…

 गुड्डू कुमार सिंह :-आरा/गडहनी। पिछले दिनों आनाइठ में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे नवादा थाना के नामजद अभियुक्त गडहनी थाना क्षेत्र के असलान गांव निवासी पंकज कुमार पिता राम कुमार राम के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जप्ती के आदेश के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को अभियुक्त के घर पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा गठित टीम जिसमे नवादा थाना के एसआई वाहिद अली के नेतृत्व मे गडहनी थाना के सहयोग से कुर्की जप्ती की गई।

गडहनी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार द्वारा बताया गया कि टीम मे एसआई राम जी यादव सहित अन्य कई पुलिस प्रशासन मौजूद थी।

कुर्की जप्ती के दौरान आरोपित के घर से चापाकल का हैण्ड 1 पीस, प्लास्टिक का कुर्सी 4 पीस, सलेन्डर 1 पीस, चौकी 2 पीस, लोहा का केंवाडी पल्ला चौखट सहित 8 पीस, ड्रम ताला लगा हुआ 1 पीस, जांता चक्की 1 पीस, छोटा बक्सा टीन का 1 पीस, चुल्हिया 1 पीस, स्टील का छोटा बाल्टी 2, सिलवट लोढा 1, प्लास्टिक का डिब्बा 1, थाली 2, सिलिंग फैन 2, छोटा प्रेसर कुकर 1, तराजू 1, अलमुनियम का तसली 1, अलमुनियम का तावा 1, चकला बेलना 1 आदि जप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!