किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, ट्रैक्टर जप्त

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। रविवार को एसडीपीओ-1 गौतम कुमार और जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। जप्त ट्रैक्टर को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद