ताजा खबर

रबी बुआई में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए

कुणाल कुमार/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पाण्डेय ने सरकार से रबी मौसम में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। पूरे बिहार में गेहूं और रबी की बुआई हो रही है लेकिन खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर डीएपी, पोटास, यूरिया, जिंक सहित रबी फसल की बुआई में उपयोग आनेवाले अन्य सामानों को उपलब्ध कराने की गारंटी करे।
भाकपा राज्य सचिव ने बयान जारी कर कहा कि गत वर्ष रबी की बोआई के समय में बिहार के किसानों को खाद नहीं मिल पाई थी जिस कारण खेती प्रभावित हुई और किसानों को ऊंची कीमत पर खाद खरीदना पड़ा। इस साल भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार से खाद की कालाबजारी पर रोक लगाने की मांग की ताकि किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद मिल सके।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि खाद बिक्रेताओं द्वारा डीएपी की ऊंची कीमत वसूली जा रही है। बाजार में अभी डीएपी 2100 रुपये प्रति बोरी की दर से बिक्री की जा रही है जबकि अधिकतम कीमत प्रति बोरी 1350 रुपये निर्धारित है। इसी तरह अन्य खाद की भी निर्धारित कीमत से अधिक की वसूली की जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार से लगातार छापेमारी अभियान चलाकर खाद की कालाबजारी पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लेट लतीफे के कारण बिहार के किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाता है। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है।
उन्होंने केंद्र सरकार से ससमय बिहार को आवश्यकता के अनुसार खाद की आपूर्ति हो इसकी गारंटी करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!