Uncategorized

बिहार आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेन चलाई जाए

कुणाल कुमार /पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा है कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर हुई भगदड़, भारत के ढहते बुनियादी ढांचे की कड़ी में सबसे ताजा उदाहरण है। बिहार के लोग देश के हर बड़े शहरों में मजदूरी करने जाते हैं और प्रत्येक साल होली,  दीपावली और छठ के मौके पर घर आते हैं और इस तरह की घटना घटती रहती है। पर्याप्त संख्या में ट्रेन चलाई जाए और रिजर्वेशन सीट कन्फर्म हो तो इस तरह की घटना नहीं हो सकती है। परंतु केंद्र सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है। ट्रेन में जेनरल कोच की संख्या घटा दी गई है और एसी कोच बढ़ा दी गई। फलस्वरूप देहाड़ी मजूरों को काफी कठिनाई हो रही है। देश के बड़े महानगरों से बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाए और जेनरल कोच की संख्या बढ़ाई जाए।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सिर्फ उद्घाटन और प्रचार में लगे हुए हैं। उद्घाटन और प्रचार तभी अच्छे हैं जब उनके पीछे ऐसी बुनियाद हो जो जनता की सेवा के लिए असल में काम करे। जब सार्वजनिक संपत्ति के रख-रखाव के अभाव और उपेक्षा के कारण लोगों की जान जाने लगे और पुल, प्लेटफार्म या मूर्तियां रिबन काटने के साथ ही गिरने लगें, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। पिछले साल जून में बालासोर ट्रेन हादसे में 300 लोगों की जान चली गई, लेकिन पीड़ितों को मुआवजा देने के बजाय भाजपा सरकार ने उन्हें लंबे कानूनी दांव-पेंच में उलझा दिया है।
आज देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो गरीबों की स्थानीय जरूरतों का भी ध्यान रखें – जो व्यापार को सरल, यात्रा को सुगम और लोगों को सुरक्षित रखे।भाकपा राज्य सचिव ने केंद्र सरकार से मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई सहित देश के बड़े महानगरों से दीपावली और छठ के मौके पर पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेन समय से चलाने की मांग की है ताकि मुंबई जैसी घटना नहीं घटे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!