किशनगंज : सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधा रोपण कर गायत्री परिवार के सक्रिय परिजनो ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इस प्रकार का पर्यावरण संरक्षण से संबंधित का कार्य गायत्री परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार किया जाता हैं। चाहे वह कोई भी विशेष दिवस हो या किसी का जन्म दिवस हो

किशनगंज, 27 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय परिजन सह पर्यावरण संरक्षण प्रेमी के द्वारा विवेकानंद चेतना मंच के ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधान पार्षद सह-सचेतक डा. दिलीप कुमार जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी किशनगंज के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप एवम शहर के गणमान्य व्यक्ति की उपस्थित में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में फलदार एवम् छायादार पौधा रोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य कर गायत्री परिवार के सक्रिय परिजनो ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गौर करे कि इस प्रकार का पर्यावरण संरक्षण से संबंधित का कार्य गायत्री परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार किया जाता हैं। चाहे वह कोई भी विशेष दिवस हो या किसी का जन्म दिवस हो। गायत्री परिवार के सक्रिय परिजन अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा कि यदि हमलोग हर शुभ दिन के अवसर पर जिस प्रकार से काफ़ी पैसा खर्च करते हैं यदि कुछ पैसा इस प्रकार का पौधा रोपण जैसे कार्य को करते रहेंगे इस पुनीत कार्य में समाज का सहयोग मिलता रहे तो पूर्ण विश्वास है कि आज जो हमलोग पर्यावरण से संम्बन्धि समस्याओं को झेल रहे हैं शायद वह नहीं छेलना पड़े। साथ ही इससे अनेकों लाभ अपने साथ साथ समाज को भी लाभ प्राप्त होता रहेगा। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक राकेश कुमार ने सबों से इस प्रकार के कार्य को करने हेतू अपील भी किए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कही भी किसी भी प्रकार का पौधा रोपण करना हों तो हमसे संपर्क करें हमारा कोशिश रहेगा आप तक पौधा पहुंचाने के साथ साथ पौधा रोपण में भी मदद करेंगे। साथ ही इसी निमित्त शिक्षक नबीन कुमार गुप्ता धरमगंज निवासी वार्ड नंबर 28 ने अपने गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार परिजनों द्वारा दीप महायज्ञ करवाया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता श्यामानंद झा के अगुवाई में कोचाधामन गायत्री परिवार के टोली नायक पंचानंद सिन्हा, सोहन लाल एवम उनके सहयोगी की उपस्थिति में दीप महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर दीप यज्ञ सानन्द सम्पन्न किया। इस पुनीत कार्य हेतु अधिवक्ता कमलेश कुमार ने नवीन कुमार एवम् उनके धर्म पत्नी प्रज्ञा देवी को मां गायत्री मंत्र पट्टा एवम् परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य से सम्मान किए साथ ही उपस्थित सभी सम्मानित स्थानीय लोगों को भी दर्जनों साहित्य उपहार स्वरूप भेट कर सबों से आग्रह किया कि साहित्य को अपने स्वयं पढ़े और अपने बच्चो को भी पढ़ कर सुनाए। उनमें लिखे गुरुदेव की वाणी को अपने जीवन में उतार कर अच्छे राह पर चल कर जीवन सफल बनाए।