अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : ओवरलोड पर कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन

किशनगंज, 25 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन बेरोकटोक व बेखौफ जारी है परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त रूट से होकर ओवरलोड का परिचालन बदस्तूर जारी है। इंट्री माफिया जगह-जगह सक्रिय होकर अपना काला गोरखधंधा चला रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि डायमंड कोड का वर्चस्व जगह-जगह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। डायमंड कोड बताओ जहां मर्जी वहां ओवरलोड ट्रक लेकर जाओ ना कोई रोकने वाला है ना कोई पूछने वाला है। हालांकि खनन विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन कार्रवाई महज खानापूर्ति ही साबित हो रही है क्योंकि कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है और इंट्री माफिया के गुर्गे जगह-जगह सक्रिय होकर अपना वर्चस्व बढ़ा रहे हैं।ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का ये नजारा, ताराबाड़ी, लोहागढ़ा, कुम्हिया, इकरा रूट एनएच का है। गौरतलब हो कि पूर्व दिनों में भी जिले भर में 07 वाहनों को खनन विभाग द्वारा अवैध खनन और परिवहन मामले में जप्त किया गया। लेकिन परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही हैं। परिवहन विभाग निंद्रा से कब जागेगी समझ से परे है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व में प्रतिदिन लाखो लाख रुपए का नुकसान हो रहा है तो वहीं सड़क भी खराब हो रही है। लेकिन इस और विभाग का ध्यान नहीं है विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने को लेकर लगातार पिछले कई दिनों से खबरें प्रकाशित की जा रही हैं लेकिन परिवहन विभाग की नींद नहीं खुल रही है। जांच का विषय है कि डायमंड कोड से पूरे जिले के सड़को पर ओवरलोड का तांडव कौन करवा रहा है, कौन है वो इंट्री माफिया जो डायमंड कोड से सरकारी राजस्व पर प्रतिदिन पानी फेर रहा है। उच्च स्तरीय जांच का विषय है। जिले के लोग ये डायमंड कोड के व्यक्ति के बारे में जानने को व्याकुल हो रहे है तो इधर विभाग कार्रवाई करने से कतराती है। क्या राज है..?

Related Articles

Back to top button