किशनगंज : ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज- बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। शाम के चार बजे के बाद ओवरलोड ट्रकों का परिचालन शुरू हो जाता है और यह खेल चलता रहता है।
ऐसा नहीं है कि ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं होती है कार्रवाई भी होती है चालान भी कटते हैं लेकिन यह कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा के फौरन जैसा होता है, जिससे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन कर्ता पर कोई असर नहीं होता। कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से शाम होते ही बहादुरगंज-ठाकुरगंज रूट पर ओवरलोड ट्रकों का परिचालन बदस्तूर जारी रहता है। यह नजारा ठाकुरगंज के फ्लाईओवर के समीप का है जहां एक लाइन होटल के आगे ओवरलोड ट्रकों का जखीरा खड़ा है और शाम होने का इंतजार करता है। शाम होते ही ओवरलोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से शुरू हो जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं की क्षमता से अधिक भार लेकर सड़कों पर ट्रकें दौड़ रही हैं।