किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
पौआखाली थाना क्षेत्र के पवना में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, खनन विभाग ने ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पवना से खनन विभाग ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवना स्थित एक नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर लाया जा रहा ट्रैक्टर खनन विभाग की टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय रहते कार्रवाई करते हुए विभाग ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। हालांकि, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर को पौआखाली थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए विभाग सतर्क है और आगे भी ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।