अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : खान निरीक्षक द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई।

बीबीसी भट्ठा के समीप से एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर तथा अन्य जगह से दो पोकलेन मशीन जप्त कर पौआखाली थाना के सुपुर्द किया गया।किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है जिसको लेकर जिला खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए भेलागुरी के पास बीबीसी भट्ठा के समीप से एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर तथा अन्य जगह से दो पोकलेन मशीन जप्त कर पौआखाली थाना के सुपुर्द किया गया। अवैध खनन के विरुद्ध इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि अवैध खनन को लेकर वाहनों को जप्त कर पौआखाली थाना के सुपुर्द किया गया है। आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।