ताजा खबर

*बिहार पुलिस की STF टीम ने अगस्त 2024 में नक्सल व संगठित अपराधकर्मियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में अर्जित उपलब्धियाँ*

अमित कुमार/बिहार पुलिस द्वारा राज्य में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने तथा कानून का राज बनाए रखने हेतु अपराध के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल के द्वारा नक्सल / संगठित अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अनवरत अभियान में माह अगस्त 2024 में 12 घाषित इनामी अपराधी सहित कुल 87 मोस्ट वाण्टेड अपराधी एवं 03 नक्सली गिरफ्तार किये गये। विशेष कार्य बल के द्वारा माह अगस्त 2024 में अर्जित की गई उपलब्धियों का तुलनात्मक आंकडा निम्नवत है :-
बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) द्वारा नक्सल तथा अपराधकर्मियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में वर्ष 2022, 2023, 2024 (माह अगस्त 2024 तक) एवं माह अगस्त 2024 में अर्जित उपलब्धियों का तुलनात्मक आकडा संलग्न है।

*अगस्त 2024 में विशेष कार्य बल (STF) द्वारा की गई कुछ महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ*
➤ दिनांक 01.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं सहरसा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सहरसा जिला का पचास हजार का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी गुनसागर यादव पे० स्व० जुलूम यादव सा० जम्हारा थाना सोनवर्षा राज जिला सहरसा को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरुद्ध सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 288/23 दिनांक 10.12.23 धारा 341/223/379/307/384/354(0)/504/506/34 माया०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं सहरसा जिला के सोनवर्षा राज एवं बसनही थाना में अपहरण, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित 09 कांड दर्ज है।
➤ दिनाक 04.08.2024 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा बेतिया जिला का पच्चीस हजार का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी शेख मोबारक उर्फ मुन्ना पे० शेख नथुनी सा० रामोली थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया को रामोली शिकारपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरूद्ध बेतिया जिला के विभिन्न थाना में चोरी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
➤ दिनांक 06.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा गया जिला का पचास हजार का ईनामी एवं वांछित कुख्यात अपराधी भोल ठाकर उर्फ गोल ठाकर उर्फ सुजीत ठाकुर पे० विनोद
ठाकुर उर्फ सुदीप ठाकुर सा० गजराडीह थाना रौशनगंज जिला गया को गया जिला के ईमामगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरूद्ध ईमामगंज थाना कांड संख्या 249/23 दिनांक 12.09. 23 धारा 392 माध्द०वि० एवं परिवर्तित धारा 395 ना०८०वि० एवं गया जिला के विभिन्न थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।
➤ दिनांक 06.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं गोपालगंज जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोपालगंज जिला का पचास हजार का ईनामी एवं वांछित कुख्यात अपराधी मनोज राम पे० स्व० स्वामीनाथ राम सा० बंतरिया जगदीश थाना भोरे जिला गोपालगंज को भोरे थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरुद्ध गोपालगंज जिला के भोरे थाना कांड संख्या 18/24 दिनांक 17.01.2024 धारा 411/413/414/488/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है। उक्त अपराधी के विरूद्ध गोपालगंज जिला एवं यू०पी० राज्य के विभिन्न थाना में लूट एवं आम्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
➤ दिनांक 08.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला का पच्चीस हजार का ईनागी एवं वांछित कुख्यात अपराधी अमर राय पे० रामलाल राय सा चौरासी थाना मनेर जिला पटना को बिहटा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया है देसी कार्बाइन 01 जिंदा कारतूस-03। उक्त अपराधी कुख्यात बालू माफिया सिपाही राय का शूटर एवं मुख्य सहयोगी अपराधी है। कुख्यात अपराधी सिपाही राय की टीम के द्वारा बिहटा थाना क्षेत्र में पांच लोगों की हत्या की गई थी, जिसमें उक्त अपराधी भी शामिल था। उक्त अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उक्त अपराधी के विरुद्ध पटना एवं भोजपुर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के 10 कांड दर्ज है।
➤ दिनांक 09.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं गोपालगंज तथा जमुई जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोपालगंज जिला का पचास हजार का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी संजय सिंह उर्फ बनरी उर्फ बंटी सिंह पे० स्वा रामबडई सिंह सा० एकडेरवा थाना नगर जिला गोपालगंज को जमुई जिला के झाझा से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी गोपालगंज जिला के पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी है. जिसके विरूद्ध गोपालगंज जिला के नगर थाना कांड संख्या 57/24 दिनांक 19.01.2024 धारा 224 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। उक्त अपराधी के विरुद्ध गोपालगंज जिला के विभिन्न थाना में हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित पंद्रह कांड वर्ज है।

➤ दिनांक 16.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं सिवान जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिवान जिला का दो लाख का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी गोल सिंह उर्फ अंशु सिंह पे० बंद्रशेखर सिंह साथ माधोपुर थाना जी०बी० नगर तस्बारा जिला सिवान को सिवान जिला के जी०बी० नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के स्वीकारोक्ति के आधार पर बरामदगी देसी पिस्टल 01 जिंदा कारतूस-02 चरस 620 ग्राम और स्मैक का कुछ पुडिया मोबाइल-021 उक्त अपराधी सिवान जिला के कुख्यात टॉप 10 अपराधी ग्रुप का शार्प शूटर सुपारी किलर है। उक्त अपराधी के द्वारा वर्ष 2019 में सिवान जिला के जी०बी० नगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग किया गया था, जिसमें तत्कालीन एस०डी०पी०ओ० बाल बाल बचे तथा वर्ष 2022 के अप्रैल माह में ए०के०-47 से रईस खान पर हमला किया गया था, जिसमें एक आम आदमी की गोली लगने से मृत्यु हुई थी तथा चार व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गये थे, जिसमें उक्त अपराधी भी शामिल था। उक्त अपराधी के विरूद्ध जी०बी० नगर थाना कांड संख्या 432/24 दिनांक 16.08.2024 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 8/20/21ची/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त अपराधी के विरुद्ध सिवान एवं बक्सर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी, डकैती, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित 14 कांड दर्ज है।
➤दिनांक 22.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा बेतिया जिला का पच्चीस हजार का ईनामी कुख्यात वाछित अपराधी अजीत सहनी उर्फ अजीत कुमार पे० बंटी लाल सहनी सा० माधोपुर
मलाही टोला थाना मझौलिया जिला पश्चिम चंपारण बेतिया को मंझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरुद्ध बेत्तिया जिला के मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 732/23 दिनांक 08.11.23 धारा 392 गाठ य०वि० एवं बेतिया एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थाना में लूट एवं आम्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
दिनांक 26.08.24 को बिहार एस.टी.एफ की विशेष टीम द्वारा सहरसा जिला का पचास हजार रूपये का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी 1. उदीश यादव पे० राधो यादव सा० तुर्की थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा एवं 2. राजेश यादव मे० दिवनारायण सा० तुर्की थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा को बखितयारपुर (सहरसा) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उका अपराधकर्मियों के विरुद्ध सहरसा जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
➤ दिनांक 26.08.2024 को बिहार एस०टी०ए‌फ० की विशेष टीम द्वारा बेतिया जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी सोनू चौधरी उर्फ आर्यन कुमार पे० सुरेश चौधरी सा० पोखरहिया राय थाना चनपटिया जिला पश्चिम चंपारण बेतिया को बेतिया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिना छापर बाजार से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरूद्ध बेतिया जिला के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
दिनांक 05.08.24 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा सारण जिला का टॉप-20 सूची में शामिल
अपराधकर्मी राहुल राय उर्फ बकोटन राय पे० अजय कुमार राय साथ सोनिया थाना जनता बाजार जिला सारण को दरियापुर (सारण) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरुद्ध सारण जिला के जनता बाजार थाना कांड संख्या-49/24 दिनांक 29.03.2024 धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं दर्ज है। सारण जिला के जनता बाजार थाना में रंगदारी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड़ दर्ज हैं।
➤दिनांक 13.08.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला का टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधी शैलेश साव पे० लाला साव सा० खुसरूपुर जिला पटना को त्रिवेणीघाट नदी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरुद्ध पटना जिला के शाहजहापुर एवं खुसरूपुर थाना में डकैती, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button