एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।।…
गुड्डू कुमार सिंह:–आरा/मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां चरपोखरी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम -इमरान हुसैन, पिता -एखलाख अहमद, ग्राम -बर मोहल्ला,वार्ड नंबर 7, गड़हनी थाना चरपोखरी जिला भोजपुर बताया जा रहा है।रात्रि करीब 00:30 बजे पु०अ०नी० संजय कुमार सिन्हा,चरपोखरी थाना अध्यक्ष स०अ०नी० हरिवंश सिंह,एवं चरपोखरी थाना के सशस्त्र बलो के साथ रात्रि गश्ती कर रही थी।
उसी क्रम में गड़हनी पीकेट के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूम रहा था।थानाध्यक्ष चरपोखरी के द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया उसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया।तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने घर पर अवैध हथियार रखें हुए हैं।उक्त व्यक्ति के निशानदेही पर छापेमारी कर उसके घर से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में चरपोखरी थाना कांड संख्या 126/23 दर्ज किया गया दिनांक -03/07/2023 धारा-25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है । जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।