Uncategorized

हिलसा में सिलवट से कूचकर डेकोरेशन संचालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।…

पिता की हत्या बाद पुत्र की भी हत्या का किया गया प्रयास।...

आरोपी ने भाड़े पर मंगवाया टेंट का सामान,मौसेरी सास के घर दिया घटना को अंजाम

हत्या कर शौचालय में दफन किया था शव,पुलिस ने किया बरामद

सोनू कुमार (नालंदा):-हिलसा थाना क्षेत्र के इन्दौत गांव में डेकोरेशन एंड टेंट संचालक को सिलवट से कूचकर मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या करने के बाद शव को शौचालय बाले कमरे में जमीन के अंदर दफन कर दिया था। पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र सन्तोष कुमार उर्फ पाजी के रूप में किया गया है।घटना संबंध में मृतक के भाई राकेश पटेल ने बताया कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मरांची गांव निवासी विक्कू चौधरी वीते दिन सन्तोष कुमार के पास डेकोरेशन का साटा करने के लिए यह कहते हुए आया था कि विश्वकर्मा पूजा है। इसके बाद बातचीत तय हुआ। साटे के अनुसार सन्तोष 15 सितंबर को गाड़ी पर डेकोरेशन के सामान लोड कर तय स्थान पर जा रहा था।पिता के सहयोग में 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भी साथ मे गया था।टेंट का सामान दो जगह गिराने के बाद तीसरे स्थान पर जा ही रहा था की विक्कू चौधरी ने कहा कि गाड़ी पर लोड सारे सामान को मौसा ससुर के घर इन्दौत पहुचा दे। उसके कहने पर सन्तोष अपने बेटे रोहित के साथ डेकोरेशन का सामान लेकर इन्दौत पहुचा। जहाँ सन्तोष का शव जगलाल चौधरी के घर से बुधवार की अहले सुवह हत्यारोपी के निशानदेही पर घर मे बने शौचालय बाले कमरे में दफन किया शव बरामद किया गया है।उन्होंने कहा कि सन्तोष की हत्या सिलवट और लोढ़ी से कुचकुच कर किया है एव साक्ष्य को भटकाने के लिए शव को घर में ही दफन कर दिया था।थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को हवाले कर दिया गया है।वही इस मामले में मुख्य आरोपी विक्कू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिता के हत्या बाद पुत्र को भी मारने का था प्लान,अधमरा हुआ किशोर तो मृत समझ छोड़ा

संतोष कुमार का (12) वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भी अपने पिता के साथ डेकोरेशन का सामान लेकर 15 सितंबर की शाम इंदौत गांव पहुंचा था। रात होने की वजह से पिता-पुत्र दोनों खाना खाकर जगलाल चौधरी के घर में ही सो गए। जब सुबह हुई तो संतोष कुमार गायब था। जिसकी खोजबीन उसके पुत्र रोहित ने की, तब विक्कू चौधरी ने बताया कि तुम्हारे पिता एकंगरसराय तगादा के लिए गए हुए हैं। जब दोपहर के बाद भी मृतक संतोष वहां नहीं लौटे तो, रोहित व्याकुल हो गया। उसने फिर विक्कू चौधरी से पूछा कि अब तक हमारे पिता क्यों नहीं आए है। इस पर विक्कू चौधरी ने कहा कि उसके पिता बाहर शराब पी रहें हैं, चलो मिलवा देते हैं। गांव के बाहर ले जाकर रोहित के साथ मारपीट कर दी और उसके सारे कपड़े उतार दिए इसके बाद गला दबाकर उसे मारने का प्रयास भी किया। जब रोहित बेहोश हो गया तो विक्कू चौधरी मरा हुआ समझ उसे झाड़ियों में ही फेंक कर वहां से भाग गया। थोड़ी देर बाद जब रोहित को होश आया तो वह वहां से भागकर गांव से बाहर रोड पर पहुँचा तभी एक अनजान शख्स से रोहित ने मदद मांगी और उसने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है। उसे बचा लिया जाए। अनजान शख्स ने अपनी गमछा उतार कर रोहित को दिया और डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस बच्चों को लेकर हिलसा थाना पहुंची।

लोढ़ी से सिर पर वार कर की हत्या, फिर शव को किया दफन

पुलिस के सामने आरोपी ने कबूल किया है कि वह लोढ़ी से सिर पर वार कर संतोष की हत्या कर दी और शव को अपने घर के बाथरूम में दफन कर दिया। जब रोहित के बयान पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो पहले वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात और शव को घर में ही बाथरूम के अंदर छुपाने की बात कबुल कर ली।

डेकोरेशन का सामान पचाने के चक्कर मे हत्या की आशंका

परिवार वालों का कहना है कि पूर्व से विक्कू चौधरी से किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं था ना ही कोई दुश्मनी थी। संभवतः डेकोरेशन के सामान को पचाने के चक्कर में सुनियोजित तरीके से पूरी प्लानिंग कर हत्या की गई। डेकोरेशन का पूरा सामान की कीमत लगभग 3 लाख रुपए का है। हालांकि डेकोरेशन का सामान बरामद कर लिया गया है।

आरोपी और परिजन के दावे पर सस्पेंस

विक्कू चौधरी 2 साल पूर्व संतोष कुमार को कर्ज के रूप में 50 हजार रुपए दिया था। पैसे मांगने पर हमेशा संतोष कुमार टाल मटोल किया करता था। इसी वजह से विक्कू ने सुनियोजित तरीके से संतोष की हत्या कर दी। जिस घर में हत्या की गई उस घर में एक बूढी महिला रहती थी जिसे भी इस बात की भनक नहीं लगी। विक्कू चौधरी पहले संतोष कुमार के अधीन ही टेंट के कारोबार से जुड़ा हुआ था।हालांकि मृतक के परिजन का कहना है कि विक्कू चौधरी से कोई लेना देना नही था ग्राहक बनकर आया और समान हड़पने का उद्देश्य से साजिश के तहत यह घटना को अंजाम दिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 की रसंतोष कुमार के साथ वह शराब पिया था। अहले सुबह जब उसके मौसा ससुर एवं मौसी सब्जी बेचने के लिए हिलसा चले गए तब उसने पहले सिलवट से सिर पर वार कर संतोष को मारने का प्रयास किया। जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसे घसीट कर सिलेट के पास ले गया और सिलवट से सिर कूच कर उसकी हत्या कर दी और शव को शौचालय के अंदर गड्ढा बनाकर दफन कर दिया। घटना के वक्त उसने शरीर से अपने कपड़े निकाल दिए थे वह सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ था। ताकि खून के धब्बे और निशान उसके कपड़ों पर न लग जाए। पूरी प्रक्रिया के उपरांत वह घर का साफ-सफाई कर दिया और स्नान कर तैयार हो गया।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को दामोदर पुर निवासी संतोष कुमार की पत्नी सुजाता देवी के द्वारा हिलसा थाना में आवेदन दिया गया की 15 सितंबर की शाम से उनके पति और बच्चा गायब है। बच्चा 16 सितंबर की शाम में आ गया है। लेकिन पति अब भी गायब है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हिलसा थाना द्वारा कार्यवाही की गई और जिनके नाम से डेकोरेशन बुक था। उसे थाने पर लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में यह बात सामने निकल कर आई की जो प्राथमिक अभियुक्त विक्कू चौधरी था जिससे 50 हजार का लेनदेन संतोष कुमार के साथ था। इसी बात को लेकर नाटकीय ढंग से डेकोरेशन बुक कर विक्कू कुमार अपनी मौसेरी सास के यहां ले गया जहां रात में खाना पीना खिलाने के उपरांत उसी रात में कुदाल और सिलवट से हत्या कर दी और उसी रात में अंडर कंस्ट्रक्शन शौचालय में खुदाई करके शव को गाड़ दिया और ऊपर से ईंट सोलिंग कर दी। अभियुक्त की निशानदेही पर शव को उसके मौसेरी सास के यहां घर से जमीन खोद कर बरामद कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button