ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

एबीवीपी की जनता शिवरात्रि महाविद्यालय की इकाई ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन – अभय

केवल सच  – पलामू

मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर के जनता शिवरात्रि महाविद्यालय इकाई के द्वारा नूतन छात्र अभिनंदन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक अभय एवं इसका संचालन एसएसडी संयोजक सुमित पाठक ने किया,इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति दीप नारायण यादव,जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह,पूर्व परीक्षा नियंत्रक सह कॉमर्स विभागा अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे एवं युवा साहित्यकार ज्ञान सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथों के द्वारा सम्मिलित रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया,तत्पश्चात सभी नूतन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
मौके पर उपस्थित प्रतिकुलपति ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा सनातन संस्कृति को अपनाते हुए नए छात्रों का तिलक लगाकर अभिनंदन और रंगो की त्योहार होली के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन करना सराहनीय है,विद्यार्थी परिषद इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करता रहा है,नूतन छात्रों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिदिन कॉलेज कैपस में उपस्थित रहे एवं अपने पठन-पाठन पर विशेष रूप से ध्यान दें,सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी छात्रों एवं शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं दी,उक्त अवसर पर उपस्थित शिवरात्रि महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया जाना अत्यंत ही सराहनीय है,परिषद के कार्यकर्ता लागातार छात्र हित के लिए समर्पित रहते हैं,पूर्व परीक्षा नियंत्रक सुरेंद्र पांडे ने कहा कि छात्रों के अभिनंदन समारोह से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होता है और छात्र ज्यादा ऊर्जा के साथ पढ़ाई मे लगते है,उन्होंने रंगो के त्योहार होली की सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,युवा साहित्यकार ज्ञान सिंह ने कहा कि जैसा कि हम सभी को कहा था कि अखिल भारतीय विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्र हित हेतु लगातार प्रयासरत रहते है,उन्होंने छात्रों को सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही एवं अपने जीवन में सपनों को साकार करने हेतू कई गुर भी सिखाए उक्त अवसर पर परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद मेहता,मेदिनीनगर नगर इकाई के नगर मंत्री रमाशंकर पासवान, सह मंत्री अभिषेक रवि, नीतीश दुबे, जिला कला मंच प्रमुख अंकित लाल, रोहित गुप्ता, करण कुमार, रोहन कुमार, सनी कुमार, रोशन कुमार, सोमू कुमार,राहुल कुमार चेरो,स्नेहा,आदिती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!