ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराजनीतिराज्य

एबीवीपी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन – नितीश दुबे

केवल सच – पलामू

मेदनीनगर  – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नगर सह मंत्री नितीश दुबे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम सें ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि पलामू जिले के प्रतिष्ठित जिला स्कूल में लगातार प्राचार्य एवं छात्रों के बीच हो रहे मारपीट और गाली-गलौज प्राचार्य के बिगड़ते मानसिकता को दर्शाता है । ऐसे असंतुलित मानसिक के प्राचार्य को पद मुक्त करने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करती है। जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करती जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्यार्थी परिषद जिले के प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को अविलंब भरने की मांग करती है। जिले के सभी विद्यालयों में नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने के समय हो रहे पैसे की अनावश्यक उगाही को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग करती है।जिले के निजी विद्यालयों द्वारा वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोया जा रहा है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर क्षमता से अधिक बच्चों को ढ़ोने पर रोक लगे एवं दोषियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे,जिला संयोजक अभय वर्मा,जिला एस एफ डी प्रमुख गोविंद मेहता,नगर मंत्री रामा शंकर पासवान,नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार रवि,अंकित लाल,राहुल कुमार चेरो, राकेश कुमार गुप्ता आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!