एबीवीपी ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन – अभय वर्मा

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू के द्वारा जिला संयोजक अभय वर्मा के नेतृत्व में पलामू जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया कि जिले के साहित्य समाज चौक स्थित जिला पुस्तकालय का जीवनोद्धार कर नवीन पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तके उपलब्ध कराए जाने और मुख्य शहर के बाहर दो अन्य पुस्तकालय (चैनपुर और बारालोटा में) का निर्माण करने की विषय सम्मिलित थी।परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पुस्तकालय का लाभ भी सुलभता से मिल सके इस हेतु पुस्तकालय का निर्माण करना अति आवश्यक है।
मौके पर उपस्थित नगर मंत्री रामा शंकर पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शहर में आकर पुस्तकालय का लाभ नहीं उठा पाते हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा और दो जगहों पर पुस्तकालय की व्यवस्था करनी चाहिए।मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे, नगर सह मंत्री अभिषेक रवि, रोहित गुप्ता, गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय गणित विभाग प्रमुख सचिंद्र सिंह, जिला कला मंच प्रमुख अंकित लाल उपस्थित थे।