ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

अभाविप छात्र हित , राष्ट्रहित और समाज हित के लिए हमेशा मुखर रही है – राजीव रंजन मिश्र

 

केवल सच – पलामू

मेदनीनगर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रमंडलीय कार्यालय गणपति धर्मशाला में मेदिनीनगर नगर इकाई का बैठक किया गया,बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रांत के नवनियुक्त प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन मिश्रा इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में व्यापत शैक्षणिक अराजकता के विरुद्ध कड़ा रूख लेगी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगी।साथ ही संगठनात्मक चर्चा में इकाई पुनर्गठन,भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।मुख्य रूप से बैठक मे उपस्थित झारखंड प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता लगातार छात्र हित,समाज हित और राष्ट्रीय हित के मुद्दे को लेकर समाज में मुखर रही हैं और आगे भी परिषद के कार्यकर्ता लगातार इन विषयों को ले कर मूखर रहेगीं।इस बैठक मे मूख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत पांडे,मेदिनीनगर नगर मंत्री रामा शंकर पासवान,एस०एफ०डी प्रमुख सूमित पाठक,प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रांत सह प्रमुख आनंद पांडे,एसएफडी सह प्रमुख गोविंद मेहता,नगर सह मंत्री नीतीश दुबे,अभिषेक रवी,नगर लॉज प्रमुख प्रकाश पांडे, मुकेश कुमार सिंह,अवधेश कुमार, उज्जवल तिवारी, रंजीत कुमार, संजीत कुमार ,सतीश कुमार, चंदन कुमार ,अंकित,राहुल यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!