ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

तमिल साहित्यकार महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती अभाविप ने मनाई – नीतीश दुबे

महान देशभक्त और तमिल साहित्यकार महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,पलामू के पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर के द्वारा ‘भारतीय भाषा दिवस’ के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा मेदिनीनगर शहर में स्थित धीरज क्लासेस में छात्रों के बिच मातृ भाषा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सह मंत्री नितीश दुबे ने किया। उक्त अवसर पर उपस्थित नगर उपाध्यक्ष धीरज उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हूए कहा कि महान दार्शनिक एवं महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी के जयंती पर लोगों को अधिक भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करने और लोगों को विविधता में एकता का अनुभव कराने के लिए भारतीय भाषा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त अवसर पर उपस्थित नगर मंत्री रामा शंकर पासवान ने कहा कि भारतीय भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी आज इस अवसर पर हम सभी अपने मातृ भाषा के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषा को सीखने का संकल्प लें। जिला स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के संयोजक गोविंद मेहता ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुब्रमण्यम भारती  एक तमिल कवि थे।उनको ‘महाकवि भारतियार’ के नाम से भी जाना जाता है।उनकी कविताओं में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है। वह एक कवि होने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार तथा उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु समान थे। उनके द्वारा गद्य और पद्य की लगभग 400 रचनाओं का सृजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक अभय वर्मा जिला, सोशल मीडिया प्रमुख राजन कश्यप,विनीत पांडे,रोहित गुप्ता राहुल कुमार चेरो,पल्लवी कुमारी जया कुमारी,शशि भूषण यादव,प्रकाश पांडे रोहित पांडे,गणेश लाल लाल महाविद्यालय के कॉलेज अध्यक्ष विपिन यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!