ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

अभाविप के कार्यकर्ता भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – विवेक तिवारी

केवल सच – पलामू

रणधीर दुबे

पाटन – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशुनपुर इकाई द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय समुदाय के छात्रों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक विवेक तिवारी और संचालन नगर मंत्री प्रकाश पांडे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह प्रमुख आनंद पांडे और जिला सह संयोजक रोहित देव उपस्थित रहे।
आनंद पांडे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार मिलता है और बड़े स्तर पर प्रदेश अथवा देश का नाम रोशन कर पाते हैं।
जिला संयोजक रोहित देव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को आत्मसात करके समाज के लोगों के बीच सदैव सकारात्मकता से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में जनजातिए गौरव दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद भिन्न भिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
प्रखंड संयोजक विवेक तिवारी ने कहा कि किशुनपुर इकाई के कार्यकर्ता लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं और स्थानीय स्तर पर विद्यार्थी परिषद की विचारधारा का प्रचार प्रसार भी करते हैं।
नगर मंत्री प्रकाश पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। मौके पर मुख्य रूप से विशाल तिवारी,कौशल किशोर उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, अंकित, ओम सामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!