अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ABVP नेता का हत्यारा गिरफ्तार…

मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने एबीवीपी नेता मंदार फडणीस की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए उनके पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने एबीवीपी नेता के निजी कारणों से प्रताड़ित करने को हत्या की वजह बताया है।हत्या से गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही आरोपी के साथ मारपीट की,जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया।एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम तोरनोद में रहने वाले बंटी चौहान ने मंदार फडणीस की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी।इसके बाद शव को वेयर हाऊस में छिपा दिया था।एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना और मोबाइल फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी बंटी चौहान तक पहुंची।ग्राम तोरनोद में रहने वाले बंटी ने चाकुओं से कई वार कर मंदार फडणीस की हत्या कर शव को वेयर हाऊस में छिपा दिया था।मंदार फडणीस 25 फरवरी से लापता थे।परिजनों ने पुलिस थाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।पुलिस ने चार दिन बाद उनका शव बरामद किया था।एसपी ने बताया कि आरोपी बंटी चौहान मृतक के खेत पर कुछ समय पहले तक काम भी 

करता था लेकिन पिछले कुछ समय से उसने काम छोड दिया था।बताया जा रहा है कि मृतक मंदार फडणीस आरोपी युवक बंटी चौहान को निजी कारणों के चलते मानसिक रूप से प्रताडित करता था।इसी के चलते आरोपी युवक बंटी चौहान ने ग्राम जेतपुरा के पास सुनसान इलाके मे इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है।एसपी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता भी आ गए और उन्होंने आरोपी बंटी के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सुरक्षित बचाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!