आम आदमी पार्टी ने मनाया पार्टी स्थापना दिवस।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आम आदमी पार्टी बिहार के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस काफ़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर “लोकतंत्र बचाओ” विषय पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सीआईएसएफ़ के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी रोहिताश्व कुमार, नंदकिशोर कुमार, करण कुमार तथा डा. मनोज कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्टी की प्रदेश कोषाध्यक्ष रिना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता गुलफिसा यूसुफ़, कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरारी गुप्ता, युवा नेता दिव्यांशु शेखर, ई. उमाशंकर प्रसाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र चौधरी, विधयाभूषण कुमार, चंद्रभूषण कुमार,राम प्रवेश सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे।