राज्य

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के मेडिसन वार्ड में लगे लिफ्ट में बोकारो के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, होमगार्ड के जवानों ने बचायी जान।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन भवन में उस समय अफरातफरी मच गई जब लिफ्ट के रूम में घुसकर एक युवक फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. यह देख आसपास के लोगों के हो हल्ला करने पर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे धर दबोचा और उसे गार्ड रूम ले आए. आत्महत्या का प्रयास करनेवाले युवक की पहचान गम्हरिया के रहनेवाले पंकज के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसके माता-पिता बोकारो में रहते हैं। शराब के सेवन का है आदि।

उसने बताया कि वह शराब का सेवन करता है और पारिवारिक परेशानियों को लेकर कुछ दिनों से तनाव में था. इसी बीच छाती में दर्द उठने पर वह इलाज कराने एमजीएम अस्पताल आया. यहां इलाज कराने के बाद तनाव में होने के कारण वह अस्पताल के मेडिसिन भवन के लिफ्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. इसकी बड़ी वजह युवक का कर्ज में डूबे रहना भी बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर साकची पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!