किशनगंज : बस स्टैंड के पास से 10 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक युवक गिरफ्तार

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगंज बस स्टैंड के पास से 10 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब एक बाइक पर बोरी में लोड कर पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। तत्परता दिखाते हुए टीम ने बस स्टैंड के समीप नाका बंदी कर दी और एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर बोरी में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है, और उससे शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा।