गुड्डू कुमार सिंह :-।तरारी थाना की पुलिस ने बडकागाँव से लडकी भगाने कें आरोपी युवक को टावर लोकेशन के आधार पर मंगलवार को तरारी थाना की पुलिस ने छापा मारकर आठ दिनों से गायब लड़की को एक युवक के संग रिश्तेदार के घर बरामद किया। इस मामले में लखन राजंवशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बड़कागाँव में आरोपी के ननिहाल के पड़ोस में रहने वाली एक लड़की करीब आठ दिनों से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद उसके माता ने तरारी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी और उक्त आरोपी पर संदेह जताया। इस संबंध में तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि वादी की आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को प्रात: युवक के रिश्तेदार के घर अरवल से छापा मारा। छापे में उक्त लड़की वहां से बरामद कर ली गई। इस मामले में औरगांबाद जीला के जमहोर थाना क्षेत्र कें बरौली गाँब निवासी दिनानाथ रांजवंशी के पुत्र लखन रांजवंशी उर्फ मुकेश कुमार को तरारी कांड संख्या 85/23 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।