बांका जिला में एक अनूठी और सच्ची प्रेम कहानी का सात फेरों में बंधने के बाद, बना चर्चा का विषय

गुड्डू कुमार सिंह/बांका जिला के बेलहर थाने में पदस्थापित पीएसआई राजेश कुमार और चंदन थाने में पदस्थापित कांस्टेबल स्वीटी कुमारी के प्रेम प्रसंग की कहानी बेहद रोचक और इस वक्त चर्चा में बनी हुई है।दोनों परिवार के बीच असहमति के बावजूद हाई वोल्टेज ड्रामा को विराम देते हुए इन दोनों प्रेमी युगल ने देवघर के बाबा धाम मंदिर में जाकर पूरे हिंदू रीति रिवाज और वैदिक उच्चरणों के बीच सात फेरों के साथ एक दूजे के हो गए। आईए जानते हैं दोनों के बीच के प्रेम प्रसंग की सच्ची कहानी।दोनों प्रेमियों के बीच विगत दो सालों से प्रेम संबंध चला आ रहा था,अर्चन आ रही थी तो सिर्फ इस बात की की दोनों के परिवार के बीच इस शादी को ना होने देने को लेकर। पी एस आई राजेश कुमार के घर वाले किसी भी सूरते हाल में इस शादी को नहीं होने देना चाहते थे तो वही महिला कांस्टेबल किसी भी हाल में राजेश से ही शादी करने की जिद ठान बैठी थी।इस कारण दोनों ही परिवारों के बीच पिछले तीन दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। इस बीच दोनों प्रेमी युगल ने आपसी रजामंदी के उपरांत देर रात देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में शादी कर ली।यह शादी बिल्कुल सादगी पूर्ण वातावरण के बीच एसडीपीओ, चंदन थानाअध्यक्ष और कई पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बीच संपन्न हुई।इन सबों ने मिलकर इस शादी के संपन्न होने के उपरांत दोनों वर वधु को वैवाहिक बंधन में बधने की बधाई दी।