ब्रेकिंग न्यूज़
*भोजपुर जिले में covid 19 से पीड़ित वयक्तियों के इलाज के संबंध में वर्तमान में कुल पांच आइसोलेशन बनाए गए हैं।*

गुड्डू कुमार सिंह– सदर अस्पताल आरा, अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल जगदीशपुर, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल पीरो।उक्त संस्थानों में कुल विद्यमान बेड की संख्या इस प्रकार है- सदर अस्पताल में 50, अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में 50, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल जगदीशपुर में 150, जैन कॉलेज में 100 एवं एएनएम ट्रेनिंग स्कूल पीरों में 150 ।सभी बेड ऑक्सीजन सप्लाई के साथ उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में सदर अस्पताल आरा में 13 मरीज भर्ती हैं जिसमें ग्यारह को ऑक्सीजन लगाया गया है, अनुमंडलीय अस्पताल मैं 5 मरीज ऑक्सीजन पर है, एएनएम स्कूल जगदीशपुर में 44 मरीज भर्ती हैं जबकि जैन कॉलेज में 17 मरीज को भर्ती कराया गया है ।