राज्य

बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 अक्टूबर को कुल 7 नॉमिनेशन हुए हैं जिसका विवरण निम्नवत है।।…

*पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- श्री मुकेश कुमार, पिता श्री ब्रह्मानंद प्रसाद, ग्राम +पोस्ट मनोहरपुर कछुआरा, थाना गोपालपुर ,संपतचक।,

श्री खलीलूल्लाह मंसूरी पिता मोहम्मद अलीमुद्दीन, ग्राम मीता सिंह के टोला अथमलगोला जिला पटना

श्री सिकंदर पिता श्री कामता प्रसाद शर्मा ग्राम बकौर थाना इस्लामपुर जिला नालंदा।

श्री रवि रंजन पिता श्री रविंद्र कुमार सिंह, राम कृष्णा नगर पटना।

श्री चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय केशो साव, हिसुआ, जिला नवादा।

*पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र*

श्री अशोक कुमार यादव पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद ,महेंद्रु पटना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी।

श्री नवल किशोर यादव पिता श्री हरि राय पुनाइचक पटना, भारतीय जनता पार्टी।

प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित कराने हेतु पटना नालंदा एवं नवादा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदान केंद्रों को सेक्टर में विभक्त करने तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए एक डेडिकेटेड पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सेक्टर पदाधिकारी नामित करने तथा उन्हें अपने अपने सेक्टर में भ्रमण सील रहकर चुनाव कार्य संबंधी निर्धारित दायित्व की पूर्ति करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने वोटर लिस्ट के विखंडीकरण का कार्य 10 अक्टूबर के पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

पटना जिला से सामग्री की आपूर्ति इस चुनाव कार्य के लिए किया जाना है जिसे 10 अक्टूबर को उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयुक्त ने सूची से सामग्री का मिलान करने तथा जांच कर लेने का निर्देश दिया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदान की तिथि मतदान का समय एवं मतदान केंद्र का नाम अविलंब अंकित कराने का निर्देश दिया। इसके लिए आयुक्त ने संबंधित विद्यालयों के कमरा में  मतदान केंद्र की स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया ताकि कमरा में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। आयुक्त ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केंद्र की सूची पटना नालंदा एवं नवादा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में पटना नालंदा एवं नवादा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, आयुक्त कार्यालय से आयुक्त के सचिव क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना प्रमंडल, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!