मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कुल *15 कोषांग* कार्यरत।।…

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: डीएम।।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना, शनिवार, दिनांक 08 अक्टूबर, 2022ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि 178-मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन, 2022 को *स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण* ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध* है। निर्वाचन कार्य को *सफलतापूर्वक* सम्पन्न कराने के लिए *कुल 15 कोषांग* कार्यरत है। सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का *अक्षरशः अनुपालन* सुनिश्चित करने को कहा गया है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी कोषांगों में वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए उनके दायित्वों का निर्धारण किया गया है। कोषांगों से अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी सम्बद्ध किया गया है। गठित कोषांगों एवं इसके वरीय नोडल पदाधिकारी का विवरण निम्नवत हैः-
1. कार्मिक कोषांग- अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना
2. ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना
3. स्वीप/एएमएफ/पीडब्ल्यूडी/सोशल मीडिया कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना
4. वाहन कोषांग- अपर समाहर्त्ता, पटना
5. प्रशिक्षण कोषांग- अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, पटना
6. सामग्री कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति, पटना
7. विधि-व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता/जिलादेश मुद्रण कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
8. व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग- अपर समाहर्ता, पटना
9. मीडिया एवं एमसीएमसी/प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल कोषांग- विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना
10. कम्प्यूटराईजेशन/आईटी/प्रतिवेदन कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना
11. जिला सम्पर्क केन्द्र(डीसीसी)/हेल्प लाईन/नियंत्रण कक्ष/शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण/ एसएमएस मोनिटरिंग एवं जिला संचार योजना(कॉम्युनिकेशन प्लान) कोषांग- जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना
12. मतपत्र/वज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग पोस्टल बैलेट पेपर/ईटीबीपीएस कोषांग/माईक्रो प्रेक्षक/ वेबकॉस्टिंग/सीसीटीवी/वीडियोग्राफी कोषांग- विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना
13. सीपीएफ कोषांग/कार्मिक कल्याण कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना
14. जिला निर्वाचन कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना
15. कोविड-19 एवं सैनीटाईजेशन कोषांग- सिविल सर्जन, पटना
डीएम डॉ. सिंह ने सभी पदाधिकारियों को *अन्तर्काेषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक* संपन्न कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को *प्रशिक्षित* किया जाएगा। *सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप)* कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर *सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ)* यथा रैम्प, शौचालय, बिजली, साईनेज, पेयजल, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। कार्मिक कोषांग द्वारा चुनाव के लिए कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर नियुक्ति हेतु कार्रवाई की जाएगी। वाहन कोषांग द्वारा वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार 178-मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन, 2022 हेतु *मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की पहचान* सुनिश्चित करने के उद्देश्य से *निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) को मुख्य दस्तावेज* माना जाएगा। तथापि, मतदान केन्द्रों पर निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेज को दिखाया जा सकता हैः-
1. आधार कार्ड;
2. एम.एन.आर.ई.जी.ए. (मनरेगा) जॉब कार्ड
3. बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक
4. श्रम मन्त्रालय योजना अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5. ड्राईविंग लाईसेंस
6. पैन कार्ड
7. एनपीआर अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड
8. भारतीय पासपोर्ट
9. फोटोयुक्त पेन्शन दस्तावेज
10. केन्द्रीय/राज्य सरकार/ पीएसयू/ पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, एवं
11. सांसदों/विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र
12. यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
डीएम डॉ. सिंह ने सभी पदाधिकारियों को *आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण* सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दरम्यान *कोविड प्रोटोकॉल तथा कोविड-अनुकूल व्यवहार* सुनिश्चित किया जाएगा।