किशनगंज : कांग्रेस सांसद के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस, केंद्र सरकार के खिलाफ किया गया जोरदार प्रदर्शन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राहुल गांधी की संसद में सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम कांग्रेस सांसद डॉ मो० जावेद आजाद के नेतृत्व में शहर के सुभाषपल्ली से मशाल जुलूस निकाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। गौर करे कि शहर के सुभाषपल्ली से निकली जुलूस पश्चिम पाली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार से सवाल पूछने पर राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करवा दिया जबकि राहुल गांधी ने सिर्फ इतना ही पूछा था कि आखिर अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बन गए और गरीबों का बीस हजार करोड़ रूपया कहां गया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा ईडी सीबीआई का दुरुपयोग खुलेआम किया जा रहा है और वह सिर्फ प्रधानमंत्री को इतना ही कहना चाहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाए वरना अगर जनता सड़क पर उतर जाएगी तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।
जबकि सांसद डॉ आजाद ने कहा कि सवाल पूछने के कारण भाजपा ने डेढ़ महीने तक संसद को चलने नही दिया गया। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में ऐसा नहीं देखा गया होगा की सांसद को बोलने नही दिया गया हो लेकिन मोदी जी के राज में संसद में माइक तक बंद कर दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आजाद शाहिल, शमसीर अहमद उर्फ दारा, मो० नसीम अख्तर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।