उत्तर प्रदेशताजा खबरयोजनारणनीतिराज्य

नेपाल सीमा से लेकर प्रदेश के दक्षिणी छोर तक फैले जनपदों को जोड़ने वाला एक सुदृढ़ उत्तर दक्षिण कॉरिडोर तैयार किया जाए – योगी आदित्यनाथ

नवेंदु मिश्र

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अधिकांश राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पूर्व-पश्चिम दिशा में केन्द्रित हैं। ऐसे में अब आवश्यकता है कि नेपाल सीमा से लेकर प्रदेश के दक्षिणी छोर तक फैले जनपदों को जोड़ने वाला एक सुदृढ़ ‘उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर’ तैयार किया जाए।

इस उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्गों के अन्तर्गत आने वाले हिस्सों में NHAI का सहयोग लिया जाए और शेष मार्गों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण तथा चौड़ीकरण राज्य स्तर पर कराया जाए। जहां आवश्यक हो, वहां ग्रीनफील्ड रोड परियोजनाएं प्रस्तावित की जाय। नवीनीकरण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आगामी 30 सितंबर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे पूरा कर कार्य योजना शासन को प्रस्तुत की जाए। यह अभियान प्रदेश वासियों की सुविधा और सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ा है इसलिए सभी विभागीय अधिकारी पारदर्शिता उत्तरदायित्व और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। कार्यों की प्रगति की दैनिक निगरानी हो तथा शासन स्तर पर नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!