
अभियान के दौरान की गई महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-गिद्वा थानान्तर्गत की गई छापेमारी के क्रम में ग्राम मोखलिसा जाने वाली रोड से 210 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया हैं एवं इसमें संलिप्त 01 अभियुक्त रजनीश राम पे० रामअवधेश राम, सा० मोखलिसा, थाना-गिद्वा, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा इस संबंध में गिद्वा थाना कांड सं0-68/24, दि०-14.07.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया हैं।
चाँदी थानान्तर्गत की गई छापेमारी के कम में 200 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया हैं एवं इसमें संलिप्त 01 अभियुक्त टेंगर मुसहर पे० राजेन्द्र मुशहर, सा०-नरबीरपुर (मुशहर टोली), थाना-चाँदी, जिला-भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा इस संबंध में चाँदी थाना कांड सं0-98/24 दि0-14.07.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया हैं।
संदेश थानान्तर्गत की गयी छापेमारी के कम में कुमार मेडिकल संदेश के पास से 25 लीटर देशी महुआ शराब, 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है एवं इसमें संलिप्त अभियुक्त 1. विजय पासवान पे० इन्द्रदेव पासवान एवं 2. बुधन चौधरी उर्फ दशरथ चौधरी पे० सिद्धनाथ चौधरी दोनों सा०+थाना-संदेश, जिला-भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके विरूद्ध गिद्वा थाना कांड सं0-208/24, दि0-14.07.24, धारा-30 (ए)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 दर्ज किया गया हैं।
गजराजगंज थानान्तर्गत की गयी छापेमारी के कम पसीखाना मोड़ सड़क के पास से 20 लीटर देशी महुआ शराब एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है, इनमें संलिप्त अभियुक्त-1. प्रदेश गोंड पिता कपिल गोंड, सा०-मानपुर, 2. पंकज कुमार पिता गोविन्द गोस्वमी, सा०-भदया दोनों थाना धोबहा, जिला-भोजपुर गिरफतार किया गया है तथा इनके विरूद्ध गजराजगंज थाना
कांड सं0-299/24, दि०-14.07.24, धारा-317 (5)/3 (5) बी.एन.एस. एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध
एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया हैं। 5. बिहिया थानान्तर्गत की गयी छापेमारी के कम में 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है एवं इस संबंध में बिहियों थाना कांड सं0-218/24, दि०-14.07.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया हैं।
इस प्रकार भोजपुर जिलान्तर्गत दिनांक 15.07.2024 को अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के दौरान 1. देशी महुआ शराब-470 लीटर एवं 02 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया हैं तथा इसमें संलिप्त कुल-05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा दी गई।