वीर शहीद स्व. ब्रज बिहारी प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा संचालित पटना स्थित ब्रज बिहारी प्रसाद स्मृति संग्रहालय परिसर में अमर शहीद स्व. ब्रज बिहारी प्रसाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद सहित उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने संग्रहालय परिसर में स्थित स्व. ब्रज बिहारी प्रसाद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना भी हुई, जिसमें सभी धर्मों के मूल भावों को समाहित करते हुए स्व. ब्रज बिहारी प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. ब्रज बिहारी प्रसाद जी के राजनीतिक, सामाजिक और समाज के सशक्तिकरण में दिए गए योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद, सांसद श्री संजय जायसवाल, श्री विमल तिवारी, उप-निदेशक, जन-नायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय तथा ब्रज बिहारी प्रसाद स्मृति संग्रहालय, श्री विनय कुमार, क्षेत्रीय उपनिदेशक, संग्रहालय, सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।